सेक्स नहीं केक की दीवानी हैं औरतें
एक नई रिसर्च के मुताबिक, हर छह में से एक महिला को सेक्स के बजाय केक भाता है. सर्वे में पाया गया कि महिलाएं वाइन छोड़ सकती हैं और 13 फीसदी महिलाएं मोबाइल का इस्तेमाल करना छोड़ सकती हैं यदि उनकी फेवरेट ट्रीट उन्हें दे दी जाए.
द हेल्थ साइट पर प्रकाशित खबर के मुताबिक, मिस्टर किपलिंग की बिजनेस यूनिट निदेशक क्लेयर हैरिसन चर्च ने ये ब्रिटेन की महिलाओं पर ये रिसर्च की है. क्लेयर का मानना है कि केक एसी चीज है जिसके बिना लोग रह नहीं सकते.
सर्वे के मुताबिक, 8 में से एक वर्कर अपने बॉस को केक खिलाकर खुश रखते हैं. वहीं 11 फीसदी पुरुष 7 फीसदी महिलाओं के मुकाबले अपने पार्टनर का दिल खुश करने के लिए उन्हें केक खिलाते हैं. नेशनल केक वीक के इस सर्वे में 2000 लोगों को शामिल किया गया.
loading...