मासिक धर्म के बन्द होने से दिल की बीमारी का खतरा

  • Tweet
  • Share
  • Reddit
  • +1
  • Pocket
  • LinkedIn

महिलाओं में मासिक धर्म के बन्द होने के बाद उनके दिल के आसपास फैट अत्यधिक मात्रा में जमा हो जाता है, जो दिल संबंधी बीमारी की बड़ी वजह है. एक नए रिसर्च में यह खुलासा हुआ है.

अमेरिका के यूनिवर्सिटी ऑफ पिट्सबर्ग ग्रैजुएट स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ के सहायक प्रोसफेसर एवं इस रिपोर्ट के मुख्य रिसर्च लेखक समर एल खोडरी ने कहा, “हृदय संबंधी बीमारियां महिलाओं में मृत्यु का सबसे बड़ा कारण है और यह खतरा 50 साल की उम्र के बाद बहुत बढ़ जाता है. यह वह औसत उम्र है, जब महिलाएं मासिक धर्म के बन्द होने के दौर से गुजर रही होती हैं.”

यह रिसर्च द जर्नल ऑफ क्लिनिकल एंडोक्रिनोलॉजी एंड मैटाबोलिज्म के ऑनलाइन संस्करण में प्रकाशित हुआ है. मासिक धर्म के बन्द होने के दौरान और बाद में महिलाओं में वजन का बढ़ना मासिक धर्म के बन्द होने की तुलना में उम्र के बढ़ने से जुड़ा है.

एक नए रिसर्च में एल खोडरी और उसके दल ने अमेरिका में 456 महिलाओं के रक्त के नमूने और दिल के सीटी स्कैन के नैदानिक आंकड़ों की जांच की. इससे पता चला कि सेक्स हार्मोन एस्ट्राडियोल मासिक धर्म के बन्द होने के समय घट जाता है, जिसेस दिल के आसपास अत्यधिक मात्रा में वसा जमा हो जाता है.

इस रिसर्च में शामिल दल ने उम्र के प्रभावों, जाति, मोटापा, शारीरिक गतिविधियां, धूम्रपान, शराब का सेवन, दवा के उपयोग और क्रोनिक बीमारियों की भी जांच की.