ये है बाजीराव और मस्तानी की ओरिजनल LOVE STORY
1
◄ Back
Next ►
Picture 1 of 9
ये भारत के मराठा इतिहास की सबसे दिलचस्प प्रेम कहानी है. हालांकि, एक-दूसरे से मिलने से लेकर मौत तक, इतिहास में दोनों के बारे में कई तरह की बातें हैं. लेकिन सभी कहानियों में एक बात समान है. वह है इन दोनों के बीच की बेपनाह मोहब्बत. जी हां, यह कहानी बाजीराव-मस्तानी की ही है. इस प्रेम कथा पर संजय लीला भंसाली की फिल्म भी रिलीज हुई है. इसमें रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा ने अभिनय किया है. इस मौके पर हम दोनों की प्रेम कहानी के कई अनछुए पहलुओं की जानकारी दे रहे हैं. आगे की स्लाइड में जानिए कौन थी मस्तानी