आपने नहीं देखी होगी ऐसी स्टंट वाली शादी

  • Tweet
  • Share
  • Reddit
  • +1
  • Pocket
  • LinkedIn 0

शादी को यादगार बनाने के लिए नई-नई प्लानिंग कौन नहीं करता. कहीं डेकोरेटिव ड्रेस तो कहीं लग्ज़री पैलेस का सलेक्शन बेस्ट आईडिया माना जाता है. लेकिन हम जिस तरह की शादी की बात कर रहे हैं, निश्चित ही आपने सुना तो क्या देखा भी ना होगा.

जानिए कौन है दूल्हा -दुल्हन

37 साल के क्रिस बुल और 25 साल की पीब बेकर हमेशा के लिए एक-दूसरे के होने जा रहे हैं. लेकिन इस जोड़े की शादी का तरीका औरों से बिल्कुल अलग है.शादी की सामान्य प्रक्रिया को वो खास तरीके से निभाएंगें.

कहाँ  हो रही है ये अनोखी शादी

यह शादी सोमरसेट, इंग्लैंड में होने जा रही है. जहां मेहमानों को बुलाया जाएगा, वहीं यह कपल ज़मीन से 80 फुट ऊंचे तार पर चढ़कर रोप-वॉकिंग करेंगे. यानी कि सात फेरे तो होंगे मगर  तार पर चलकर.

रिहर्सल में व्यस्त है कपल

फिलहाल यह कपल इन दिनों वेडिंग ड्रेस पहनकर फाइनल ट्रेनिंग में लगा हुआ है. शादी को लेकर ये जोड़ा काफ़ी एक्साइटेड है. इस जोड़े का कहना है कि ‘शादी के उस पल हो को लेकर हमारे मन में काफी उथल-पुथल मची है, पर हमें संयम से काम लेकर ये स्टंट वाली शादी करनी होगी‘.

क्रिस और पीब दोनों ही इस शादी के ज़रिए इतिहास कायम करने जा रहे हैं. क्योंकि इस तरह से अभी तक किसी जोड़े ने शादी नहीं रचाई है. इन दोनों  के साथ ही इस रस्सी वाली शादी को देखने वाले इनके सगे-संबंधी भी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं.

  • Tweet
  • Share
  • Reddit
  • +1
  • Pocket
  • LinkedIn 0

Facebook

Get the Facebook Likebox Slider Pro for WordPress