अपने साथी के साथ लिव इन में रहना क्यों अच्छा नहीं
1
◄ Back
Next ►
Picture 1 of 5
कई देशों में लिव-इन रिलेशन्स को मान्यिता मिल चुकी है और वहां इसके लिए खास कानून भी बन चुके हैं. लेकिन आज भी भारत इसको लेकर कई समस्याएं भी हैं. लोग अक्सर समय बीतने के साथ लिव-इन में कम्फभर्ट फील नहीं करते या कह सकते हैं वे रिश्ते से भागने लगते हैं. हलांकि इनके सफल होने के भी कुछ उदाहरण हैं, इस रिश्ते में बंधन में न बंधने की आजादी तो होती है, लेकिन दो लोग इसमें जीवन को पूरी तरह से एन्जॉय नहीं कर पाते, क्योंकि इसके कई साइड इफेक्ट सामने आने लगते हैं. तो चलिये जानें साथी के साथ लिव इन में रहने के क्या नुकसान हैं.