कपिल शर्मा से जुड़े 10 अनसुने किस्से

  • Tweet
  • Share

1

◄ Back
Picture 1 of 10

कपिल शर्मा ने अपनी डेब्यू फिल्म 'किस किसको प्यार करूंÓ में अभिनेत्री मंजरी फडनिस के साथ रोमांटिक सीक्वेंस शूट किए थे. फिल्म 25 सितंबर 2015 को रिलीज हुई थी और इसने कुल 58.20 करोड़ रुपए का कारोबार किया था. कपिल बॉलीवुड में डेब्यू यशराज फिल्म्स की फिल्म बैंक चोर से करने वाले थे, लेकिन वायआरएफ से कुछ विवाद होने के चलते उन्हें इस फिल्म से बाहर कर दिया गया था.

loading...

Loading...

More from azabgazab.in