ये 15 विज्ञापन आज भी हमारे दिल से जुड़े हुए हैं
विज्ञापन हमेशा से ही पैसा कमाने और कंपनी के फायदे को स्थापित करने के मकसद से बनाये जाते हैं. लेकिन फ़िर भी कुछ विज्ञापन हमारे दिलों से जुड़ जाते हैं. आज उन्हीं विज्ञापनों की बात करेंगे जो कहीं न कहीं आपसे जुड़े हुए आज भी प्रतीत होते हैं.
Murphy Radio
◄ Back
Next ►
Picture 1 of 15
एक समय में ये रेडियो हर एक शख़्स से जुड़ा हुआ था. जिस तरह से आज स्मार्ट फोन्स का दौर चल रहा है, वैसे ही 80 के दशक में इसका दौर था. मम्मी-पापा की ज़ुबान से आज भी इसका नाम सुनने को मिल जाता है.
loading...