3 फीट लंबाई और दौड़ गई 4 मैराथन
loading...
उम्र 46 साल, लंबाई 3 फीट 3 इंच लेकिन हौसला मुंबई मैराथन में दौड़ना, हौसला भागती-दौड़ती मुंबई में रोज दो बसें बदलना, ऑफिस जाना, पूरी कामकाजी मुंबई की तरह अपना काम करना.
अमूमन लोग अपनी शारीरिक अक्षमताओं को अपनी मजबूरी बना लेते हैं और दूसरों पर निर्भर हो जाते हैं. लेकिन मुंबई की इस महिला के जज्बात और इरादे ऐसे लोगों के लिए मिसाल हैं.
हाल ही में ये मुंबई मैराथन में सबके साथ दौड़ीं. वो कहती हैं कि मुझे दौड़ना बहुत अच्छा लगता है और मैं खुद को दूसरों से कमजोर नहीं मानती. मैं और लोगों की तरह नॉर्मल लाइफ गुजारती हूं. लोखंडवाला से मटुंगा जाने के लिए रोज दो बसें बदलती हूं. इनकी लंबाई भले ही कम हो लेकिन ये बाकी मुंबई के साथ 4 मैराथन में दौड़ चुकी हैं. ये महिला खुद को दुनिया में सबसे खुश इंसान मानती हैं.
loading...