Loading...

आतंकी के बेटे ने 10वीं में लाए 95 फीसदी मार्क्स

  • Tweet
  • Share
  • Reddit
  • +1
  • Pocket
  • LinkedIn

भारतीय संसद पर हुए आतंकी हमले के दोषी मोहम्मद अफजल गुरु के बेटे की इस उपलब्धि ने सभी को चौंका दिया है. गालिब गुरु ने जम्मू-कश्मीर स्कूल परीक्षा बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में 95 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं. इस उपलब्धि के बाद यह परिवार एक बार फिर सुर्खियों में है लेकिन इस बार परिजनों को फक्र है.

loading...

अफजल गुरु को तीन साल पहले फांसी दी जा चुकी है. इसबीच रविवार को घोषित नतीजों के मुताबिक गालिब ने 500 में से 474 अंक हासिल किए. उसने सभी पांचों विषयों में ए वन श्रेणी हासिल की है.

loading...

गालिब की यह कामयाबी सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बन गई है. अलगाववादियों ने मुश्किलों के बावजूद इतनी बड़ी कामयाबी की सराहना की है. इसके साथ ही हर ओर से इसके लिए प्रशंसा आ रही है. साथ ही लोग यह भी पूछ रहे हैं कि क्या सरकार उसकी आगे की पढ़ाई के लिए कोई बड़ी सहायता करेगी.

Loading...

More from azabgazab.in