आतंकवाद से निपटने का अक्षय कुमार का फॉर्मूला, इनको घुसकर मारो

  • Tweet
  • Share
  • Reddit
  • +1
  • Pocket
  • LinkedIn

नई दिल्ली: पठानकोट में पिछले तीन दिनों से आतंकियों के साथ मुठभेड़ जारी है. आतंकियों के इस हमले में देश ने सात जवानों को खो दिया.

देश के वीर सपूतों की शहादत और दुश्मन की इस नापाक हरकत पर हर देशवासी की खून खौल रहा है. लखनऊ में बैडमिंटन प्रीमियर लीग के प्रमोशन के लिए पहुंचे अभिनेता अक्षय कुमार का खून भी दुश्मन की इस नापाक हरकत पर खौल गया.

loading...

पठानकोट हमले पर बोलते हुए अक्षय कुमार ने कहा, ”मेरे पास इन घटनाओं को रोकने का कोई फॉर्मूला नहीं है. जिस तरह से इस घटना को अंजाम दिया गया उससे अफसोस होता है.”

अक्षय ने आगे कहा, ”जिस तरह से कई सैनिकों का क़त्ल कर दिया गया, इससे लगता की इनको घुस कर मारो.” अक्षय कुमार ने कहा, ”मैंने आज सुबह अखबार में पढ़ा कि एक सैनिक ने निहत्थे एक आतंकवादी का पीछा किया. फिर उसकी बंदूक छीन कर उसे मारा. दुर्भाग्य था कि उसकी जान चली गई.”

अक्षय कुमार ने पठानकोट हमले को पीएम के पाक दौरे से जोड़ने से भी इनकार किया उन्होंने कहा, ”हर घटना को उनके पाकिस्तान दौरे से जोड़कर नहीं देखना चाहिए, आतंकवादी तो ये चाहते ही हैं.”

More from azabgazab.in

READ  देखिये पूरा वीडियो!ऐसा क्या हो गया कि परिणीति चोपड़ा कर रही हैं आह-आह ?