मिलिए दुनिया के नास्तिक देशों से

  • Tweet
  • Share
  • Reddit
  • +1
  • Pocket
  • LinkedIn

एक ओर दुनिया की दो-तिहाई आबादी किसी ना किसी ईश्वर में विश्वास रखती है, वहीं बाकी खुद को अधार्मिक या नास्तिक मानते हैं. देखिए गैलप इंटरनेशनल के सर्वे में शामिल 65 देशों में से किन देशों में रहते हैं सबसे ज्यादा नास्तिक.

चीन (90 फीसदी)

Picture 1 of 7

चीनी मान्यता में इंसान और भगवान के बीच श्रद्धा का कोई सिद्धांत नहीं है. यहां अपने महान पूर्वजों की शिक्षा का अनुसरण करने वालों के नाम पर ही ताओइज्म या कन्फूशियनिज्म की परंपरा है. गैलप सर्वे में करीब 61 फीसदी चीनियों ने किसी ईश्वर के अस्तित्व को नकारा. वहीं 29 फीसदी ने खुद को अधार्मिक बताया.

loading...