मिलिए दुनिया के नास्तिक देशों से

  • Tweet
  • Share
  • Reddit
  • +1
  • Pocket
  • LinkedIn 0

एक ओर दुनिया की दो-तिहाई आबादी किसी ना किसी ईश्वर में विश्वास रखती है, वहीं बाकी खुद को अधार्मिक या नास्तिक मानते हैं. देखिए गैलप इंटरनेशनल के सर्वे में शामिल 65 देशों में से किन देशों में रहते हैं सबसे ज्यादा नास्तिक.

चेक गणराज्य (75 फीसदी)

Picture 3 of 7

करीब 30 प्रतिशत चेक नागरिक खुद को नास्तिक बताते हैं. वहीं इसी देश के सबसे अधिक लोगों ने अपनी धार्मिक मान्यताओं के बारे में कोई भी उत्तर देने से मना किया. कुल आबादी का केवल 12 फीसदी ही कैथोलिक या प्रोटेस्टेंट चर्च से जुड़ा है.

loading...