मिलिए दुनिया के नास्तिक देशों से

  • Tweet
  • Share
  • Reddit
  • +1
  • Pocket
  • LinkedIn 0

एक ओर दुनिया की दो-तिहाई आबादी किसी ना किसी ईश्वर में विश्वास रखती है, वहीं बाकी खुद को अधार्मिक या नास्तिक मानते हैं. देखिए गैलप इंटरनेशनल के सर्वे में शामिल 65 देशों में से किन देशों में रहते हैं सबसे ज्यादा नास्तिक.

जर्मनी (59 फीसदी)

Picture 7 of 7

मुख्य रूप से ईसाई धर्म के मानने वाले जर्मन समाज में इस्लाम समेत कई धर्म प्रचलित है लेकिन 59 फीसदी किसी ईश्वर को नहीं मानते. स्पेन, ऑस्ट्रिया में भी किसी ईश्वर को ना मानने वालों की बड़ी संख्या है. पश्चिमी धर्मनिरपेक्षता का गढ़ माने जाने वाले फ्रांस की करीब आधी आबादी ने खुद को अधार्मिक बताया.

loading...