एटीएम का हुआ भेजा फ्राय, उगलने लगा अनाप-शनाप पैसे
सोचिए अगर आप एटीएम जाएं और मांगी हुई रकम से दुगना पैसा मिलने लगे तो आप खुश होंगे या परेशान? वैसे ज्यादा पैसा देख कर कौन ही दुखी होता है और ऐसा ही कुछ हुआ इंग्लैंड के मैनचेस्टर शहर के लोगों के साथ.
ग्रेटर मैनचेस्टर के फैलोफील्ड इलाके के टेस्को बैंक एटीएम से अचानक ही दुगने पैसे निकलने लगे. यानी लोगों ने जितनी रकम एटीएम मशीन से मांगी, मशीन ने उसकी दुगनी दी. मशीन में कुछ खराबी आ जाने से ऐसा हो रहा था. ऐसा पूरे एक घंटे तक हुआ. इसी कारण एटीएम के सामने भारी भीड़ और खूब लंबी लाइन लगी रही.
पूरे ट्विटर पर ‘फ्री कैश’ यानी मुफ्त के पैसे की चर्चा हो रही थी. लोगों ने यह भी बताया कि इसी कारण वहां इतनी लंबी लाइन थी. जहां कुछ स्थानीय लोगों ने इस मौके का भरपूर फायदा उठाया वहीं कुछ ऐसे थे जो चूक गए और ट्विटर के जरिए अपनी निराशा जाहिर की.
मिरर की खबर के मुताबिक हर कोई मुफ्त का पैसा मिलने से बहुत खुश था. इस बात का फिलहाल पता नहीं चल पाया था कि मशीन से कुल कितने पैसे निकले और कितने लोगों ने इसका फायदा उठाया. लेकिन टेस्को बैंक के अधिकारियों ने कहा कि इसकी पूरी जांच होगी.
एटीएम को अब खाली कर दिया गया है और इसके सही हो जाने पर इसे चालू कर दिया जाएगा. जो भी हो, जिन्हें उम्मीद से दुगना पैसा मिला होगा, उनकी तो चांदी ही चांदी हो गई होगी. अभी ये नहीं पता, कि उनसे ये रकम वापस ली जाएगी या क्या कदम उठाया जाएगा.