Video : 92 वर्षीय महिला का भरतनाट्यम

  • Tweet
  • Share

सफेद बाल और चेहरे पर पड़ी झुर्रियां उनकी उम्र की ओर इशारा जरूर करती हैं लेकिन जिस उत्साह के साथ वे मंच पर अपने नृत्य का प्रदर्शन कर रही हैं, उससे उनकी उम्र का अंदाजा लगाना मुश्किल हो जाता है.


रेशम की गुलाबी साड़ी पहने भानुमति राव स्टेज पर भरतनाट्यम कर रही हैं. उनकी बेटी माया कृष्णा राव ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा है कि बैंगलुरु में किए इस नृत्य से ठीक एक दिन पहले उनकी मां ने अपना 92वां जन्मदिन मनाया. इस वीडियो को दिसंबर 2015 में फेसबुक पर पोस्ट किया गया था. एक महीने में इसे दस हजार से भी अधिक बार शेयर किया जा चुका है.

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है और लोग लिख रहे हैं कि इस उम्र में भी ऐसे जज्बे के साथ भानुमति युवाओं के लिए एक प्रेरणास्रोत हैं. भानुमति राव की बेटी माया कृष्णा राव खुद एक जानी मानी कलाकार हैं. देश में बढ़ रही असहिष्णुता के मुद्दे पर अपना संगीत नाटक अकादमी अवार्ड वापस करने पर वे सुर्खियों में रहीं. वे रंगमंच की पहली कलाकार हैं जिन्होंने अपना पुरस्कार लौटाया.

loading...

यहां देखिए वीडियो…

loading...