स्टेज के पीछे प्रतियोगिता जीतने के लिए ये सब करती हैं महिला बॉडीबिल्डर्स
7
◄ Back
Next ►
Picture 7 of 7
यही नहीं वो काफी मात्रा में स्टेरायड्स लेती हैं. इससे भी ज्यादा गंभीर ये कि वो इस्ट्रोजेन ब्लॉकर का इस्तेमाल करती हैं. औरतों में बनने वाला ये वो हॉर्मोन होता है जो उन्हें बच्ची से किशोरी और किशोरी से महिला बनने में मदद करता है. इस तरह का लाइफस्टाइल ना सिर्फ महिला बॉडी बिल्डर ले रही हैं बल्कि फिटनेस मॉडल भी इन्हें अपना रही हैं. अपनी बॉडी को सबसे फिट और मादक दिखाने के चक्कर में वो खुद का बुरा हाल ना बना लें, ऐसा डॉक्टरों का डर है.