Loading...

सिरदर्द हो रहा था, तो बॉस ने दी वियाग्रा

  • Tweet
  • Share
  • Reddit
  • +1
  • Pocket
  • LinkedIn

फाइनेंस फर्म में डाटा प्रोसेसर का काम करने वाली 22 वर्षीय महिला ने अपने बॉस के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. महिला का कहना है कि उसके सिर में दर्द हो रहा था. जब उसने दवा खरीदने के लिए बॉस से इजाजत मांगी, तो बॉस ने उसे वियाग्रा की टेबलेट दे दी.

loading...

महिला जलाहल्‍ली की फाइनेंस एंड इन्‍वेस्‍टमेंट फर्म में पिछले एक साल से काम कर रही है. उसका आरोप है कि पिछले तीन से चार महीनों से उसका 38 वर्षीय मैनेजर मलप्‍पा प्रताड़ित कर रहा है. महिला ने पीन्‍या पुलिस थाने में दर्ज कराई शिकायत में कहा है कि जब ऑफिस में कोई कर्मचारी नहीं होता है, मलप्‍पा उसका डुपट्टा खींचता है और उसे गलत तरीके से छूता है.

महिला ने यह भी कहा कि पिता की मौत के बाद मलप्‍पा ने उसे शादी का प्रस्‍ताव भी दिया. यह हरकत उसने तब की, जबकि उसकी पत्‍नी अमेरिका में रह रही है. महिला ने कहा‍ कि वह असहाय है और उसके पास कोई दूसरा विकल्‍प नहीं है. वह बीते कई महीनों से मलप्‍पा की प्रताड़ना सह रही है.

loading...

महिला ने कहा कि यदि मैं उसकी शिकायत ऑफिस में करती, तो कोई भी उसकी बात पर यकीन नहीं करता क्‍योंकि वह मैनेजर है. हो सकता है कि इसके बाद मैनेजर की जगह मुझे ही निकाल दिया जाता.

उसने कई बार सेक्‍सुअल फेवर की मांग भी की थी. इसके बदले में उसने मुझे पढ़ाई के लिए वित्‍तीय मदद देने और अच्‍छी जॉब दिलाने की पेशकश भी की थी, लेकिन मैंने अस्‍वीकार कर दिया.