बर्थडे स्पेशल: बॉलीवुड के ‘कंट्रोवर्सी किंग’ है केआरके, दिया इन मशहूर हस्तियों पर विवादित बयान

  • Tweet
  • Share
  • Reddit
  • +1
  • Pocket
  • LinkedIn

1

◄ Back
Picture 1 of 8

अक्सर ही अपने बयानों से विवाद खड़े करने वाले अभिनेता कमाल आर खान 1 जनवरी को 41 साल के हो गए. बॉलीवुड में कमाल आर खान को केआरके के नाम से भी जाना जाता है और आये दिन अपने ट्वीट के जरिए वे बखेड़ा खड़ा करते रहते हैं. बॉलीवुड जगत के कई मशहूर हस्तियों को केआरके के ट्वीट की वजह से परेशानियों का सामना करना पड़ा है. कई बार उन्होनें दिग्गज राजनेताओं पर भी हमला किया है. आज हम आपको केआरके के द्वारा खड़े किए गए विवादों से अवगत कराएंगे. जानिए उन सभी सनसनीखेज विवादों के बारे में जिन्हें केआरके ने खड़ा किया था. आगे जानिए, सोनम पर ऐसा क्या कहा था केआरके ने जिसे जान सभी दंग रह गए थे.