टेस्ट क्रिकेट में पिता-पुत्र की 7 जोड़ियां जिन्होंने रचे ‘दुर्लभ’ कारनामे
13
◄ Back
Next ►
Picture 13 of 13
ऑस्ट्रेलिया से भी पिता-पुत्र की एक सफल जोड़ी है जिन्होंने कई कारनामे किए हैं. डैडी ज्यॉफ मार्श (1985-92) ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 50 टेस्ट मैच खेले जिसमें 4 शतक भी लगाए. अब उनके 2 बेटे शॉन मार्श और मिचेल मार्श कंगारू टीम का हिस्सा हैं. दोनों ही विस्फोटक बल्लेबाज भी हैं. पापा ज्यॉफ की तरह शॉन ने भी टेस्ट में शतक लगाए हैं जबकि मिचेल को अपने पहले टेस्ट का इंतजार है. शॉन ने पहले ही टेस्ट में श्रीलंका के खिलाफ शतक (141) लगाए थे.