टेस्ट क्रिकेट में पिता-पुत्र की 7 जोड़ियां जिन्होंने रचे ‘दुर्लभ’ कारनामे
2
◄ Back
Next ►
Picture 2 of 13
पिता-पुत्र की जोड़ियों के कारनामे की बात शुरू करें, इससे पहले आपको बता दें कि इसी हफ्ते दक्षिण अफ्रीका की टीम में एक कुक परिवार की एंट्री हुई जिसमें पिता जिमी कुक (1991-92) अपने टेस्ट करियर की पहली ही गेंद पर 0 पर आउट हो गए थे जबकि उनके बेटे स्टीफन कुक ने पहली ही गेंद पर चौका लगाने के साथ ही न सिर्फ खाता खोला बल्कि शतक भी ठोंक दिया.