इस सेल्फी को देखकर किसी का खून खौल जाए!

  • Tweet
  • Share
  • Reddit
  • +1
  • Pocket
  • LinkedIn

1

◄ Back
Picture 1 of 6

नए साल की शुरूआत के वक्त दुबई में हो रही आतिशबाज़ी की वजह से दुनिया की सबसे लंबी इमारत बुर्ज खलिफा के पास के एक होटल में आग लग गई. अफरा-तफरी ऐसी मची की लोग जान बचाने के लिए एक-दूसरे पर चढ़ बैठे, लेकिन इन सबसे बेपरवाह इस जोड़े को ऐसा दर्दनाक वक्त में भी सेल्फी की सूझ रही थी. सेल्फी लेने के बाद इन्होंने उसे सोशल मीडिया पर भी पोस्ट कर दिया. इसके बाद तो इनका सोशल मीडिया पर जमकर मज़ाक बना. वैसे सेल्फी का पागलपन लोगों पर बुरी तरह से सवार हो गया है और इससे बॉलीवुड भी खुद को नहीं बचा पाया है. देखें साल 2015 में ली गई टॉप- 9 बॉलीवुड सेल्फीज़-