पीएम नरेंद्र मोदी की 11 फर्जी तस्वीरें

  • Tweet
  • Share
  • Reddit
  • +1
  • Pocket
  • LinkedIn 0

1

Picture 1 of 11

हाल ही में, पीआईबी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेन्नई बाढ़ दौरे की तस्वीर फ़ोटोशॉप कर के लगा दी थी, जिसकी सोशल मीडिया में बहुत निंदा हुई. ऐसे सस्ते पैंतरों से प्रधानमंत्री का पद आहत होता है और सरकार के विकासकार्य सामने आने की बजाये छुप जाते हैं. विरोधी पार्टियों को भी मौका मिल जाता है सरकार के ख़िलाफ़ बोलने का. ऐसे अनुयाइयों से सरकार और प्रधानमंत्री दूर ही रहें तो अच्छा है. कई भक्तों ने अपनी भक्ति दिखाने के लिए प्रधानमंत्री और भाजपा के विकासकार्य की तस्वीर फ़ोटोशॉप की है, लेकिन बेकार और नौसिखिये काम की वजह से असलियत सामने आ ही गयी. आप भी देखिये इन तस्वीरों को.

loading...