3 करोड़ का सोना पहनकर लगाई गंगा में डुबकी

  • Tweet
  • Share
  • Reddit
  • +1
  • Pocket
  • LinkedIn 0

हरिद्वार में चल रहे अर्ध कुंभ के दौरान भारत के सभी प्रदेशों के साधु संन्यासी मुक्ति और मोक्ष की कामना के साथ ही अपनी तपस्या को पूरी करने के लिए पहुंचते हैं। हर बार की भांति ही इस बार भी कई बाबा अपनी वेशभूषा और अलग अंदाज के कारण हरिद्वार में लोगों के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। इन बाबाओं ने मीडिया में भी अपनी अलग पहचान बना ली है। इस बार हरिद्वार में आए गोल्डन बाबा की चर्चा चारों ओर है। इन बाबा ने करीब तीन करोड़ रुपए के गहने और सोने की जैकेट पहनी है।

जानकारी के मुताबिक ग्लोडन बाबा करीब 15 किलो के गहने पहने हुए हैं। जिनकी कीमत करीब तीन करोड़ आंकी जा रही है। बाबा ने बताया कि उनके पास सोने की जैकेट भी है। गोल्डन बाबा का असली नाम सुधीर मक्कड़ है।

संन्यास लेने से पहले बाबा दिल्ली के कपड़ा कारोबारी थे। गोल्डन बाबा ने बताया कि संन्यास से पहले उन्होंने बिजनेस में कई गलतियां की थी। अपनी उन गलतियों का प्रायश्चित करने के लिए ही उन्होंने इस मार्ग पर चलना शुरू किया। इन बाबा के पास 27 लाख की हीरे जड़ी घड़ी भी है। इसके अलावा बाबा अपनी दसों अंगुलियों में सोने की अंगूठियां पहनते हैं।

सुरक्षा में25 गार्ड

इन बाबा की सुरक्षा के लिए 25 लोगों का दस्ता तैनात किया गया है। बाबा की सुरक्षा दस्ते में पुलिस के जवान भी तैनात किए गए हैं। इसके अलावा बाबा के भक्त भी बाबा की चौकसी में अहम भूमिका निभाते हैं। दिल्ली के गांधी नगर में बाबा का आश्रम है और बाबा के काफिले में कई महंगी गाड़ियां भी हैं।

  • Tweet
  • Share
  • Reddit
  • +1
  • Pocket
  • LinkedIn 0

Facebook

Get the Facebook Likebox Slider Pro for WordPress