जानें-अनजानें में सनी लियोनी की फिल्म ‘मस्तीजादे’ का हिस्सा बने सलमान खान!


  • Tweet
  • Share

salman-sunny-580x338

नई दिल्ली: बॉलीवुड की हॉट और बोल्ड एक्ट्रेस सनी लियोनी की आने वाली फिल्म ‘मस्तीजादे’ का नया डायलॉग प्रोमो रिलीज हो गया है जिसे सुपरस्टार सलमान खान को समर्पित किया गया है.

इस डायलॉग प्रोमो का नाम है ‘मस्तीजादे तूफान सलमान.’ मस्तीजादे के ट्विटर हैंडल से इस डायलॉग प्रोमो को रिलीज किया गया है. ट्वीट के कैप्शन में लिखा गया है, ‘सलमान के लिए खास ट्रिब्यूट.’

loading...

सनी लियोनी ने भी अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर सलमान को यह डायलॉग प्रोमो वीडियो अर्पित किया है.

READ  मास्टरबेशन का पुरुषों के यौनांग के साइज पर प्रभाव

आपको बता दें कि प्रीतीश नंदी और रंजिता प्रीतीश नंदी द्वारा सह-निर्मित ‘मस्तीजादे’ 29 जनवरी को रिलीज होगी. इस फिल्म में तुषार कपूर और वीर दास सहित कई अन्य सितारे हैं.

सनी लियोनी का मानना है कि लोग उनके प्रति अलग धारणा रखते हैं, लेकिन वह इसे गंभीरता से नहीं लेती.

READ  बिहार में ढाई साल की बच्ची को हुई "जेल", जानिए किस आरोप में?

यहां देखें वीडियो-

https://www.youtube.com/watch?v=rIZBRUTRyeY#action=share

loading...

Loading...