सेक्स से पहले पुलिस को बताना होगा

  • Tweet
  • Share
  • Reddit
  • +1
  • Pocket
  • LinkedIn 0

ब्रिटेन की एक अदालत ने बलात्कार के आरोपों में रिहा हुए एक व्यक्ति को किसी भी सेक्स गतिविधि की जानकारी पहले पुलिस को देने को कहा है. क़रीब 40 साल के इस व्यक्ति को दोबारा चले मुक़दमे के बाद 2015 में आरोपमुक्त कर दिया गया था.

व्यक्ति का तर्क था कि उसने महिला के साथ रज़ामंदी से जिस्मानी संबंध बनाए थे. अदालत ने कहा कि उसे किसी भी सेक्स गतिविधि में शामिल होने से 24 घंटे पहले इसकी जानकारी पुलिस को देनी होगी. यॉर्क के मजिस्ट्रेटों ने दिसंबर में जारी किए गए अंतरिम ‘सेक्स रिस्क’ आदेश को चार और महीनों के लिए बढ़ा दिया है.

loading...

इस आदेश के तहत सेक्स रिस्क के दायरे में अाने वाले व्यक्ति को अपनी किसी भी सेक्स गतिविधि की जानकारी पुलिस को देनी होगी और ऐसा न करने पर उसे पाँच साल तक की सज़ा हो सकती है. एेसे व्यक्ति को किसी महिला के साथ सेक्स संबंध बनाने से चौबीस घंटे पहले पुलिस को उसका नाम, उम्र और पता बताना होगा. साथ ही अपना पता बदलने की स्थिति में उसे पुलिस को जानकारी देनी होगी.

अदालत के इस आदेश के पालन के दौरान ऐसा व्यक्ति के मोबाइल और इंटरनेट का इस्तेमाल भी सीमित रहेगा. मामले की मई में होने वाली अगली सुनवाई में अदालत तय करेगी कि इस आदेश को आगे बढ़ाया जाए या नहीं. इंग्लैंड और वेल्स में बीते साल मार्च में सेक्स रिस्क आदेश पारित किए गए थे.

इनके तहत पुलिस ऐसे लोगों पर यह आदेश लागू कर सकती है जिनसे सेक्स अपराध का ख़तरा है. इसमें ऐसे लोग भी शामिल किए जा सकते हैं जिनका पहले कोई आपराधिक इतिहास न रहा हो. इस आदेश को पुलिस की मांग पर मजिस्ट्रेट पारित करते हैं.

loading...