दुनिया के सबसे ताकतवार आदमी को भी ‘शक्ति’ देते हैं हनुमान
नई दिल्ली/वाशिंगटन : दुनिया के सबसे ताकतवर इंसान को भी ‘हनुमान जी’ शक्ति देते हैं. इसके साथ ही अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा जब भी निराश होते हैं या परेशान होते हैं, उनके हाथ खुद-बखुद उनकी जेब में जाते हैं. वहां रखी चांदी की हनुमान जी की मुर्ती को हाथ में लेते हैं और उन्हें सकारात्मक शक्ति का एहसास होता है. यह मूर्ति सदा उनके पास रहती है.
यूट्यूब पर दिए गए एक ताजा इंटरव्यू में उन्होंने खुलासा किया है कि उनकी जेब में हमेशा रहने वाली चीजों में हनुमान जी की एक मुर्ती भी रहती है. इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि इसके अलावा वे जेब में पोप की ओर से दिए गए फूल, भगवान बुद्ध, एक धातु चिप रखते हैं. इस यूट्यूब इंटरव्यू में ओबामा ने अपनी पसंदीदा फिल्म और उन लोगों के बारे में चर्चा की है जिनसे वे मिले हैं और प्रभावित हुए हैं.
उल्लेखनीय है कि पहले भी ओबामा की हनुमान भक्ति की चर्चा रही है. पिछले साल जब वे जनवरी में भारत आए थे तब यह जानकारी उन्हीं की ओर से दी गई. उन्होंने कई नेताओं को वह मुर्ती खुद दिखाई भी. लेकिन, इस बार उन्होंने अमेरिका में वहां के स्थानीय लोगों के बीच इस बात को स्वीकारा है कि उनकी जेब में हनुमान की मूर्ती सदैव रहती है.