कहां है इंसानियत: घास, मिट्टी खाने को मजबूर लोग!
2
◄ Back
Next ►
Picture 2 of 6
लोग भूख मिटाने के लिए पिछले कई दिनों से सिर्फ पानी और नमक का इस्तेमाल किया जा रहा है. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, लोगों ने भूख मिटाने के लिए घास और मिट्टी खाना शुरू कर दिया है. यह कस्बा लेबनान की सीमा से लगभग 25 किलोमीटर दूर है और सीरिया की राजधानी डमास्कस से 11 किलोमीटर दूर है.