अनुपम खेर के बेटे से की सोनम की बहन ने सगाई
अभिनेता सिकंदर खेर ने अपनी दोस्त प्रिया सिंह से एक निजी समारोह में यहां सगाई कर ली. इस समारोह में सिंकदर के माता-पिता किरण खेर और अनुपम खेर, अभिनेता अनिल कपूर, अभिषेक बच्चन शरीक हुए. इसके अलावा जया बच्चन और पामेला चोपड़ा ने भी समारोह में हिस्सा लिया.
सिकंदर और प्रिया ने एक-दूसरे को अंगूठी पहनाया. प्रिया इंटीरियर डिजायनर कविता सिंह और उद्योगपति जसजीत सिंह की बेटी हैं.
loading...
प्रिया अभिनेत्री सोनम कपूर की मौसेरी बहन हैं. अनुपम खेर ने ट्विटर पर इस बात की जानकारी दी.
loading...
Loading...