कब्र खोद कर लाश के साथ रहे ये 10 लोग
1
Picture 1 of 10
जॉर्जिया की रहने वाली एक महिला ने अपने बेटे की लाश 18 साल तक संभाल कर रखी. उसे बेटे जोनी की जब मौत हुई तो वो 22 साल का था औऱ उसका 2 साल का एक बेटा था. परिवार ने तय किया कि जोनी की लाश दफनाने के बजाए संभाल कर रखेंगे ताकि बेटा अपने पिता को जान सके. जोनी की मां ने ही बेटे की लाश का ख्याल रखा और वो उसके हर जन्मदिन पर उसके कपड़े भी बदलती थी.
loading...