कब्र खोद कर लाश के साथ रहे ये 10 लोग
10
◄ Back
Next ►
Picture 10 of 10
61 साल के लूसियो चैकू ने मरने से पहले अपनी पत्नी से आखिरी इच्छा बताई थी कि उनके मृत शरीर को उनके कोलंबिया वाले घर में छिपा दिया जाए. जाने से पहले उन्होंने यह भी कहा था कि वे वापस जी उठेंगे. इस पर उनकी पत्नी ने उनकी लाश को एक शीट में बांध कर अपने कमरे में ही रखा. लाश की सड़न से भी उन्हें तकलीफ नहीं हुई क्योंकि वे इंतजार कर रही थी अपने मृत पति के फिर से जीवित होने का. 30 दिन तक जब ऐसा नहीं हुआ तब जाकर राज खुला.