कब्र खोद कर लाश के साथ रहे ये 10 लोग
2
◄ Back
Next ►
Picture 2 of 10
2009 में वियतनाम के एक 57 साल के आदमी ली वैन को उसकी मृत पत्नी के पास लेटा पाया गया. 2003 में जब उसकी पत्नी की मौत हुई थी तो ली उसकी कब्र के ऊपर सोता था. इसके लिए उसने एक सुरंग भी खोद ली थी जिसमें वो लेट सके. 2004 में वो कब्र खोद कर अपनी पत्नी की लाश घर ले आया और उसको मिट्टी और प्लास्टर में गढ़ दिया. तब से वह उस लाश को अपने पास ऐसे ही रखता है. सोर्स-वंडरलिस्ट.कॉम.