फेसबुक के मालिक इसलिए पहनते हैं हमेशा एक जैसी t-shirt

  • Tweet
  • Share
  • Reddit
  • +1
  • Pocket
  • LinkedIn

अगर आप अरबों की संपत्ति वाली कंपनी के मालिक हैं तो जाहिर है कि लोग उम्मीद करेंगे कि आपके पास डिजायनर कपड़े और कई ऐसी चीजे होंगी. लेकिन फेसबुक के मालिक मार्क ज़करबर्ग के साथ ऐसा नहीं है. वो अधिकतर मौकों पर केवल टी-शर्ट पहनते हैं और वो भी उनके पास केवल एक या दो रंगों में है.

मार्क जकरबर्ग ने सोमवार को एक अपनी फेसबुक वॉल पर एक तस्वीर पोस्ट की और उसके साथ लिखा ‘पैटरनिटी की छुट्टियों से वापस आ चुका हूं. क्या पहनना चाहिए मुझे?’ उनकी इस तस्वीर को 37 हजार से अधिक बार शेयर किया गया और उसमें क़रीब 80 हजार से अधिक लोगों ने कमेंट किया.

ये तस्वीर उनके ऑफिस पहनकर जाने वाले कपड़ों की थी जिसमें केवल दो रंगों की ही टी-शर्ट मौजूद थीं.अधिकतर लोगों ने मार्क का समर्थन करते हुए कहा कि, “एक अरबपति होने के बावजूद मार्क को फैशन और कारों का शौक नहीं है. हमें आप पर गर्व है.”

यूसुफ जकूरी ने लिखा, “हम सभी को मार्क से प्रेरणा लेते हुए अपनी अलमारी में भी इसी तरह के कपड़े रखने चाहिए.” हालांकि कुछ लोगों ने व्यंग्य करते हुए कहा कि, “मार्क आपके पास तो इतने कपड़े हैं तभी आप दुविधा में हैं.”

ग़ौरतलब है एक इंटरव्यु के दौरान मार्क से पूछा गया था कि वो अधिकतर एक ही जैसे कपड़े क्यों पहनते हैं. इस पर ज़करबर्ग ने कहा था, “मुझे लगता है कि मेरी जिंदगी में इन छोटी-छोटी बातों के लिए समय नहीं है.”
उन्होंने कहा था, “एक शोध के अनुसार अगर आप अपने कपड़े या सुबह के नाश्ते जैसी छोटी चीज के बारे में भी सोचते हैं तो आप अपनी ऊर्जा व्यर्थ कर रहे होते हैं.”

मार्क ने कहा था कि वो नहीं चाहते कि वो अपनी ऊर्जा बर्बाद करें. उनके अनुसार, “मैं चाहता हूं कि मैं समाज के लिए हर पल कुछ न कुछ नया बनाता रहूं.”

loading...