ये हैं दुनिया के सबसे अद्भुत होटल
1
◄ Back
Next ►
Picture 1 of 6
वैसे तो दुनियाभर में होटल्स की कमी नहीं है, पर बहुत से होटल्स ऐसे हैं जिनके बारे में आप नहीं जाते होंगे. हालांकि ये होटल्स काफी फेमस हैं क्योंकि इनकी बनावट बहुत ही अजीबोगरीब किस्म की है. इन होटल्स की आकृति की बात करें तो ये आपको देखने में कहीं से भी होटल नहीं लगेंगे. इस प्रकार के होटल्स के आर्किटेक्चर की बात करें तो किसी होटल का डिजाइन जहाज जैसा है, तो किसी का आर्किटेक्चर रडार हाउस जैसा है. आज हम ऐसे ही कुछ बियर्ड लुक वाले होटल्स के बारे में आपको बताने जा रहे हैं जो देखने में होटल्स जैसे लगते ही नहीं हैं.