जेब में हमेशा रखें इनमें से एक चीज, पैसे की नहीं रहेगी कमी
पीपल का अभिमंत्रित पत्ता
Next ►
Picture 3 of 10
आप अपने पर्स में पीपल का अभिमंत्रित पत्ता रख सकते हैं. धर्म ग्रंथों के अनुसार, पीपल में भगवान विष्णु् का वास माना जाता है. पीपल के पत्ते को अभिमंत्रित करने के लिए किसी शुभ मुहूर्त पर उसे पेड़ से तोड़कर लाएं और फिर इसे गंगाजल से पवित्र कर लें. अब इस पर केसर से श्रीं लिखें और फिर अपने पर्स में इस प्रकार रखें किसी को नजर न आए. खराब होने पर पुराने पत्ते को नदी में प्रवाहित कर नया पर्स में रखें.
loading...