जब पर्दे पर समलैंगिक रिश्तों में लिप्त दिखे बॉलीवुड सितारे
2
◄ Back
Next ►
Picture 2 of 14
फिल्म अलीगढ़ इसका सबसे ताजा उदाहरण है. ये फिल्म अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के उस प्रोफेसर की कहानी है जिसका एक रिक्शेवाले के साथ समलैंगिक संबंध बनाते हुए स्टिंग ऑपरेशन हुआ था. मनोज बाजपई ने इसमें उसी प्रोफेसर श्रीनिवास रामचंद्र सिरास का किरदार निभाया है. फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे एक व्यक्ति को समलैंगिक होने के कारण समाज के ताने सहने पड़ते हैं. यहां तक कि उसकी निजता का भी हनन होता है.