मैकुलम ने जड़ा सबसे तेज शतक
न्यूज़ीलैंड के ब्रेंडन मैकुलम ने सबसे तेज़ शतक लगाने का विश्व रिकॉर्ड बनाया है.मैकुलम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्राइस्टचर्च में अपने विदाई टेस्ट में सिर्फ 54 गेंदों पर शतक जड़ा.उन्होंने 21 चौकों और छह छक्कों की मदद से कुल 145 रनों की पारी खेली.पहले यह रिकॉर्ड संयुक्त रूप से वेस्टइंडीज के विवियन रिचर्ड्स और पाकिस्तान के मिस्बाह उल हक के नाम था जिन्होंने 56 गेंदों में 100 रन बनाए थे.
रिचर्ड्स ने इंग्लैंड के ख़िलाफ़ 1985-86 में एंटीगा में और मिस्बाह ने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध 2014-15 में आबू धाबी में शतकीय पारियां खेली थीं. मैकुलम का यह 101वां और अंतिम टेस्ट है.टेस्ट क्रिकेट में शतक बनाना किसी भी बल्लेबाज़ के लिए सम्मान से कम नहीं है. लेकिन इसे तेजी से बनाना हर बल्लेबाज़ के बस की बात नहीं है. ब्रेंडम मैकलम इनमे एक बल्लेबाज़ हैं जिन्होंने गेंदबाजों की धज्जियाँ उड़ाते हुए इस मुकाम को हासिल किया है.
लेकिन न्यूज़ीलैंड के कप्तान मैकलम ने अचानक अपने सन्यास की घोषणा कर दी तो क्रिकेट को दीवानों को इस बात का बहुत ही दुःख हुआ. लेकिन मैकलम ने अपने फैन्स को निराश न करने की ठानी थी और जाते-जाते अपने अंतिम सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के साथ दुसरे टेस्ट में सबसे तेज शतक बना डाला.
वैसे एक नजरिये से देखा जाये तो मैकलम दुनिया के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में शामिल हैं और उनके इस रिकॉर्ड को तोड़ने से किसी को हैरानी नहीं है. साथ ही मैकलम यहीं नहीं रुके वह 79 गेंदों में 145 रन की खेलकर मैदान से वापस आए.
आईये एक नजर डालते शीर्ष 10 तेज तर्रार टेस्ट शतकों पर:
खिलाड़ी(देश) गेंद खेली खिलाफ वर्ष
ब्रेंडम मैकुलम (न्यूज़ीलैंड) 54 ऑस्ट्रेलिया 2016
विवियन रिचर्ड्स (वेस्टइंडीज) 56 इंग्लैंड 1986
मिस्बाह उल हक़ (पाकिस्तान) 56 ऑस्ट्रेलिया 2014
एडम गिलक्रिस्ट (ऑस्ट्रेलिया) 57 इंग्लैंड 2007
जैक ग्रेगरी (ऑस्ट्रेलिया) 67 दक्षिण अफ्रीका 1921
शिव नारायण चन्द्रपाल 69 ऑस्ट्रेलिया 2002
डेविड वार्नर (ऑस्ट्रेलिया) 69 भारत 2012
क्रिस गेल (वेस्टइंडीज) 70 ऑस्ट्रेलिया 2009
रॉय फ्रेडरिक (वेस्टइंडीज) 71 ऑस्ट्रेलिया 1975
माजिद खान (पाकिस्तान) 74 न्यूज़ीलैंड 1976