10 बार के हैवीवेट चैंपियन ने कहा, ‘खली को रिंग में कर दूंगा ढेर’

  • Tweet
  • Share
  • Reddit
  • +1
  • Pocket
  • LinkedIn 0

डबल्यूडबल्यूई से अपनी दुनियाभर में पहचान वाले द ग्रेट खली को अब एक दिग्गज कनाडाई रेसलर से चुनौती मिली है. जी हां रेसलर ब्रूडी स्टील ने इंडियन रेसलर खली को मुकाबले के लिए चैलेंज किया है.

24 फरवरी से भारत में शुरू हो रहे ‘द ग्रेट खली इवेंट में ब्रूडी, खली से लड़कर रिंग में उन्हें ढेर करना चाहते हैं. ब्रूडी ने कहा अगर खली ऐसा नहीं कर सकते तो वो रिंग के बाहर बैठकर मैच देखें.

ब्रूडी कनाडा के 10 बार के हैवीवेट चैम्पियन हैं. हालांकि ब्रूडी कद काठी में खली से कम नज़र आते हैं. उनकी लंबाई 6 फीट 7 इंच है. जबकि उनका वजन 315 पाउंड है.

24 फरवरी से भारत में शुरू हो रहे ‘द ग्रेट खली इवेंट में 13 इंटरनेशनल फाइटर हिस्सा ले रहे हैं. जिसमें 4 वुमन रेसलर भी शामिल होंगी. इस दो दिवसीय(24 और 28 फरवरी) को होने वाले इवेंट में ज्यादातर रेसलर्स डबल्यूडबल्यूई के होंगे.

इस इवेंट में डबल्यूडबल्यूई के जस्टिन गैब्रियल, ब्रायन केज और छह फुट छह इंच लंबे माइक नोक्स भी प्रबल दावेदारी पेश करेंगे. इनके अलावा कई और दिग्गज इस इवेंट का हिस्सा होंगे.

loading...