अब टूटे आइफोन को भी खरीदेगा एपल

  • Tweet
  • Share
  • Reddit
  • +1
  • Pocket
  • LinkedIn

टेक्नॉलजी कंपनी एप्पल पहली बार अपने उन कस्टमर्स के टूटे आईफोन भी स्वीकार करेगी जो नया आईफोन लेना चाह रहे हैं.

loading...

अब तक एप्पल उन्हीं आईफोन पर उक्त सुविधा दे रही थी जिनकी स्क्रीन सुरक्षित हो और बटन काम कर रहे हों. नई व्यवस्था आईफोन 5 और उसके बाद के माडलों पर ही होगी. एप्पल के स्पोक्सपर्स निकल लीहाई ने श्रुकवार को इसकी पुष्टि की. कंपनी ऐसे आईफोन जिनकी स्क्रीन सुरक्षित हो और बटन काम कर रहे हों के लिए 350 डॉलर तक के क्रेडिट की पेशकश करती है.

टूटे फोन के लिए कंपनी आईफोन 5एस पर 50 डॉलर, आईफोन6 पर 200 डॉलर और 6प्लस पर 250 डॉलर की पेशकश करेगी.