एक दूसरे का मांस तक खाते हैं जेल के कैदी
2
◄ Back
Next ►
Picture 2 of 8
रूस का व्लादिमिर सेंट्रल जेल तो बिमारियों का भंडार है. इस जेल में जरूरत से ज्यादा कैदी रहते हैं. यहां के गार्ड कैदियों को जबरन उनके कमरे से बाहर लाते हैं. दीवार पर हाथ रख तक उन्हें बुरी तरह पीटते हैं. हालत यह हो जाती है कि पीटने के बाद उन्हें जमीन पर घसीटते हुए वापस कमरे तक ले जाना पड़ता है. यही नहीं, कैदियों को एक दूसरे को भी मारने को कहा जाता है.