रंगीन लव लाइफ का खुलासा : पूर्व पीएम की बेटी से थे संबंध
जानिए पैटो की रंगीन लव लाइफ
◄ Back
Next ►
Picture 1 of 5
फुटबॉल खिलाडिय़ों और उनकी गर्लफ्रेंड की बात हो तो ब्राजीलियाई सितारे नेमार और पुर्तगाल के क्रिस्टयानो रोनाल्डो का नाम सबसे ऊपर होता है. कहा जाता है कि नेमार की 18 गर्लफ्रेंड रह चुकी हैं. लेकिन अब चेल्सी स्टार एलेग्जेंड्रे पैटो की लव लाइफ का पता चला है. कभी ब्राजील के वंडर ब्वॉय कहे गए इस 28 वर्षीय फॉरवर्ड का करियर चोटों से भरा रहा. लेकिन मैदान के बाहर जारी उनकी रंगनमिजाजी नेमार से कम नहीं. आगे की स्लाइड में जानिए पैटो के रिलेशन के बारे में...