मशहूर फुटबॉलर रोनाल्डो के साथ हसीन कोलंबियन मॉडल ने गुजारी रात, जानिए क्या हुआ..
रियल मैड्रिड सुपर स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो अपने खेल के साथ-साथ अपने रंगीन मिजाज को लेकर भी दुनिया भर में खेल प्रेमियों के बीच फेमस है. अक्सर उनका नाम किसी न किसी महिला के साथ जुड़ता रहता है. लेकिन इस बार वह कोलंबियन मॉडल नटाली रिंकन के साथ लिंकअप को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं.
इस बात खुलासा खुद कोलंबियन मॉडल नटाली रिंकन ने किया है. हॉट नाटली रिंकन ने फुटबॉलर के साथ बिताई रोमांटिक रात पर चुप्पी तोड़ते हुए क्रिसमस के दौरान उनके साथ मियामी की तस्वीर भी शेयर की. कोलंबिया मॉडल ने रोनाल्डो के साथ बिताई रोमांटिक रात को याद करते हुए कोलंबिया के एक प्रोग्राम में बताया कि उनसे तीन दिनों की चैंटिंग के बाद मियामी में क्रिसमस के दौरान मुलाकात हुई.
उन्होंने बताया, मैं एक रेस्टोरेंट में थी और किस्टियानो रोनाल्डो भी मेरे आगे की टेबल पर बैठे थे. हमने एक-दूसरे को देखा और फिर फ्लर्टिंग शुरू हो गई. इसके बाद एक शख्स मेरे टेबल पर आया और कहा वो मुझे जानना चाहते.
कोलंबियन मॉडल ने बताया कि क्रिस्टियानो रोनाल्डो के साथ मैंने झींगा मछली, शी फुड और वाइन के साथ रोमांटिक डिनर करते हुए समय बिताया. मुझे उनके साथ डिनर कर खुशी हो रही थी कि तभी रोनाल्डो मेरे सामने खड़े होकर कहने लगे, देखों मैं किस तरह डांस कर सकता हूं, वास्तव में उन्होंने बेहतरीन डांस किया. करीब आधी रात होने को थी कि तब हमने एक-दूसरे को किस किया. मेरे लिए यह किसी आश्चर्य से कम नहीं था.
बता दें कि रियल मैड्रिड स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो के साथ लिंकअप की खबरों के बाद नटाली के इंस्टाग्राम फॉलोवर की संख्या में जबर्दस्त उछाल देखने को मिला है .