दाऊद का भूत बंगला बना सेल्फी स्पॉट

  • Tweet
  • Share
  • Reddit
  • +1
  • Pocket
  • LinkedIn 0

1993 मुंबई बम धमाकों का मुख्य दोषी और डी-कंपनी का सरगना, दाऊद इब्राहिम की तलाश देश की पुलिस को सालों से है. कोर्ट के आदेशों के मुताबिक़ दाऊद की सारी संपत्ति भी जब्त कर ली गयी है, लेकिन एक बंगला आज-कल सुर्ख़ियों में है. रत्नागिरी के मुंब्के गांव में दाऊद इब्राहिम की पैतृक संपत्ति है, जिसमें एक 3 मंज़िला बंगला लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.

इस बंगले को दाऊद के पिता, इब्राहिम कास्कर ने बनवाया था और डॉन को ये जगह बहुत पसंद है. इस बंगले पर पुलिस की खासी नज़र है और आस-पास के रहवासियों की भी. खैर, उनका कारण तो ये है कि नशेड़ी और प्रेमी युगल इस बंगले का उपयोग किसी और काम के लिए न करें. ‘दाऊदचा बंगला’ नाम से मशहूर ये घर 32 साल पहले बना था और स्पष्ट कारणों की वजह से अब सुनसान है. पुलिस कभी-कभी आकर यहां चेकिंग करने आ जाती है.

दाऊद की ज़िन्दगी की तरह ही इस बंगले के इर्द-गिर्द भी कई राज़ मंडराते हैं. स्थानीय लोगों का मानना है कि ये बंगला भुतहा है.

इन सब अफ़वाहों के बावजूद भी ये बंगला एक तरह का टूरिस्ट आकर्षण बना हुआ है. जो भी यहां आता है, इस बंगले के सामने फ़ोटो ज़रूर खिंचवाता है. सारी प्रक्रियाओं के बाद इस संपत्ति की नीलामी होगी इसलिए पुलिस और इस घर के प्रभारी ये ख़याल रखते हैं कि कोई भी अप्रिय घटना यहां न हो.

  • Tweet
  • Share
  • Reddit
  • +1
  • Pocket
  • LinkedIn 0

Facebook

Get the Facebook Likebox Slider Pro for WordPress