‘डेडपूल’ 13.5 करोड़ डॉलर कमाने की राह पर
5
◄ Back
Next ►
Picture 5 of 5
इसके अलावा पिछली फरवरी में रिकॉर्ड बनाने वाली फिल्म 'फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे' की कमाई (8.25 करोड़ डॉलर) से 58.5 फीसदी आगे है. 'डेडपूल' हर स्तर पर सफल रही है. आकड़े दिखाते हैं कि इसने समीक्षकों व दर्शकों दोनों का दिल जीता है.