ऐसी बीमारी जिसके इलाज के चलते मर्दों की आंख से आ जाएंगे आंसू!
कई बीमारियां ऐसी होती हैं जिसका ट्रीटमेंट बेहद दर्दनक होता है. पुरुषों की एक बीमारी का भी कुछ ऐसा ही ट्रीटमेंट है.जी हां, नपुंसकता की बीमारी का एक नया इलाज आया है जो कि काफी दर्दनाक है. यूके मेट्रो ऑनलाइन पर प्रकाशित खबर के मुताबिक, अब पुरुष बिजली की मदद से नपुंसकता की समस्या को दूर कर सकते हैं.
खबर के मुताबिक, जो पुरुष नपुंसकता की समस्या से जूझ रहे हैं वे इस नए ट्रीटमेंट से अपना इलाज करवा सकते हैं. इस ट्रीटमेंट के दौरान अंडकोष में बिजली के झटके दिए जाते हैं. बेशक आप एकबारगी चौंक जाएं लेकिन बिजली के हल्के झटकों से शुक्राणुओं को बढ़ाने में मदद की जा सकती है.
शोध के मुताबिक, ये ट्रीटमेंट उन्हीं लोगों को दिया जाता है जिनके स्पर्म काउंट बेहद कम होते हैं. आपको बता दें स्पर्म में नेगेटिव इलेक्ट्रिकल चार्ज होता है ऐसे में पॉजिटिव इलेक्ट्रिकल चार्ज दिया जाता है जिससे अंडकोष यानी टेस्टिकल्स से शुक्राणु बाहर आ जाते हैं.
शेबा मेडिकल सेंटर के वैज्ञानिकों ने एक यंत्र बनाया है जिसका नाम है ‘माइक्रो 400 मैट्रिक’.ये यंत्र दिखने में एक मोबाइल की तरह होता है. इस डिवाइस को अंडकोष पर लगाकर रखा जाता है.
शोध में 4 ऐसे सुअरों को लिया गया जिनके स्पर्म काउंट ठीक थे और एक ऐसे सुअर को लिया गया जिसके स्पर्म काउंट कम थे. ट्रीटमेंट के बाद नतीजे हैरान करने वाले थे. कम शुक्राणु वाले सुअर के शुक्राणुओं की संख्या इलेक्टिक शॉक के बाद 200 से 1600 फीसदी बढ़ गए थी.
अब 10 उन पुरुषों पर ये ट्रीटमेंट किया जाएगा जो कम स्पर्म काउंट का समस्या से गुजर रहे हैं. ये लोग एक साल तक इस डिवाइस को अंडकोष पर लगाकर रखेंगे. इसके साथ ही इन लोगों के वीर्य का नमूना उनकी गुणवत्ता जांच के लिए लिया जाएगा.
साइक्लोजिस्ट प्रोफेसर सिमोन फिशेल कहते हैं कि ये बेहद दिलचस्प शोध है और उन कपल्स को इससे खासतौर पर मदद मिलेगी जिनको संतान नहीं हो पा रही.