20 बॉल में ही जीरो पर आउट हुई पूरी टीम
एक इंग्लिश क्रिकेट टीम ने 20 गेंदों पर ऑलआउट होकर नया रिकॉर्ड कायम कर दिया है. इंग्लैंड ऐंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) की रिपोर्ट के मुताबिक टीम ने मैच 120 रन से गंवा दिया.
स्कोरबोर्ड पर खड़ा व्यक्ति भी बस टकटकी लगाकर देखता ही रह गया कि कोई तो रन बने.
यह अद्भुत परिणाम केंट रीजनल फाइनल में तब दिखाई दिया जब कैंटरबरी में बैपचाइल्ड टीम क्राइस्टचर्च टीम के खिलाफ खेल रही थी. क्राइस्टचर्च स्पिनर माइक रॉस ने क्रॉले ऑबजर्वर को बताया, ‘हम यकीन नहीं कर पा रहे हैं कि हमने किसी टीम को 0 रन पर ऑल आउट कर दिया. खासतौर से किसी इंडोर मैच में…’
loading...
रॉस ने आगे कहा, ‘मुझे लगता है मैं एकमात्र फील्डर था जिसने बैट से लगी गेंद पकड़ी.’