वैलेंटाइन के साथ Hug Day मनाना है बेहद जरूरी

  • Tweet
  • Share
  • Reddit
  • +1
  • Pocket
  • LinkedIn 0

प्रेम की अपनी अलग भाषा और उसे जताने के अपने तरीके. किसी को गले लगाना उसके प्रति प्यार जताने का सबसे गहरा और भावनात्मक तरीका होता है. तभी तो प्यार जताने का यह सबसे बेहतर तरीका है. यह प्यार के साथ-साथ नजदीकियों को भी बढ़ाता है. वेलेंटाइन डे नजदीक है और आप अपने वेलेंटाइन के साथ इस दि‍‍न को सेलि‍ब्रेट करने की तैयारि‍यों में व्यस्त होंगे. लेकिन उससे पहले हग डे तो सेलिब्रेट कर लीजिए जनाब…!

12 फरवरी यानि हग डे, अपने वेलेंटाइन को गले लगाकर प्यार के एहसास से भर दीजिए और अपने करीब होने का एहसास दिलाइए.प्यार की झप्‍पी में ऐसा ही जादू होता है कि बेगाना भी एक पल में अपना बन जाता है और अपना दि‍ल के और करीब आ जाता है.

गम हो या खुशी, सक्सेस हो या डि‍फीट, हम अपने सारे इमोशंस को एक्सप्रेस करने के लि‍ए ‘हग’ का सहारा लेते ही हैं. कोई अपना अगर प्यार से गले लगा ले तो सारे गम दूर हो जाते हैं और खुशी चौगुनी हो जाती है. ऐसा ही जादू होता है इस ‘प्यार की झप्पी’ में.

  • Tweet
  • Share
  • Reddit
  • +1
  • Pocket
  • LinkedIn 0