हग डे पर दूल्हे की तस्वीर हुई वायरल

  • Tweet
  • Share
  • Reddit
  • +1
  • Pocket
  • LinkedIn 0

वेलेंटाइन वीक के मौके पर अलग-अलग किस्म के किस्से, कहानियों सुनने को मिलती हैं. 12 फरवरी को HUG DAY यानि हिंदी में लिखे तो हग-डे था. लेकिन हिंदी में लिखे इस हग-डे को लेकर 12 फरवरी को फेसबुक पर खूब चर्चा की गई. लोगों ने अलग अलग तस्वीरें डालकर इस शब्द पर खूब लाइक्स बटोरे और अपने दोस्तों को हंसाया. शुक्रवार को दिनभर फेसबुक पर ये फोटो वायरल रही. 

फेसबुक पर एक शख्स ने अपना स्टेटस कुछ यूं लिखा-

“हग दे (डे)” भारत में खेतों पर, झाड़ियों में, रैल की पटरी पर मनाया जाने वाला एक खास प्रकार का उत्सव था। इसको मनाने पर जो आनंद की अनुभूति होती है, वो लफ्जों में बयां करना उतना ही मुश्किल है जितना किसी आतंकी से बिरयानी के जायके का पता लगाना। इस उत्सव का आनंद उसी को मिलता है जो इसे मनाता है। इस उत्सव में ब्रांडेड मुर्गा छाप टाइप पटाखे चलाना सख्त मना दी है। सिर्फ लोकल पटाखे ही चलते हैं, जो ठुसठुसाते, फुसफुसाते और नुस्स- फुस्स रह जाते हैं।…. इस उत्सव को लेकर हर जाति में तरह-तरह की कथाएं प्रचलित हैं। जितनी सड़ांध आज के दौर में अलग-अलग टाइप के भक्तों के मुंह से फैल रही है उसमें ये कथा सबसे ज्यादा प्रासंगिक है।

  • Tweet
  • Share
  • Reddit
  • +1
  • Pocket
  • LinkedIn 0

Facebook

Get the Facebook Likebox Slider Pro for WordPress