ये भारतीय हॉट महिला उठाती है 450 किलो वजन
1
Picture 1 of 18
महिला बॉडी बिल्डिंग में भारत का नाम ऊंचा करने वाली श्वेता राठौड़ ने हाल ही में उजबेकिस्तान में हुई 49वीं एशियाई चैम्पियनशिप में रजत पदक जीतकर एक बार फिर इतिहास रच दिया है. श्वेता ये मुकाम हासिल करने वाली पहली भारतीय महिला बॉडी बिल्डर हैं. आज हम आपको इस बॉडी बिल्डर के बारे में बता रहे हैं और उसकी वो तस्वीरें दिखा रहे हैं जो कि हर महिला को बॉडी बिल्डिंग के लिए प्रेरित करती है.