जैकी श्रॉफ की आयशा से शादी से पहले इन हिरोइनों के साथ रहा लव अफेयर
हिरो फिल्म से अपनी पहचान बनाने वाले जैकी श्रॉफ के लव अफेयर चर्चे भी खूब चर्चा में रहे. आगे की स्लाइड्स में देखिए उनके किस-किस बॉलीवुड हिराइनों के साथ लव अफेयर की चर्चाएं सामने आई.
जैकी का जन्म 1 फरवरी 1957 को हुआ था और वो ऐसे परिवार से जिसका कोई भी सदस्य उनसे पहले बॉलीवुड में नहीं था. जैकी ने अपने फिल्मी कॅरियर की शुरूआत देव आनंद की मुख्य भूमिका स्वामी दादा से की थी. अपने फिल्मी कॅरियर के दौरान जैकी दादा के लव अफेयर के चर्चे कई हिरोइनों साथ रहे. इनमें मीनाक्षी शैसाद्री का नाम सबसे पहले आता है. मीनाक्षी और जैकी अभिनीत फिल्म हीरो सुपरहिट रही जिसके इन दोनों लव अफेयर के चर्चे खूब हुए.
जैकी श्रॉफ, अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित की मुख्य भूमिका वाली राम लखन मूवी सुपरहिट रही. हालांकि इसके बाद जैकी और डिंपल कपाडिय़ा के लव अफेयर के चर्चे आम हो गए थे.
जैकी श्रॉफ, संजय दत्त और मधुरी दीक्षित की मुख्य भूमिका वाली मूवी खलनायक भी हिट रही. इसके बाद जैकी और माधुरी के लव अफेयर की खबरें भी खूब आई.
हालांकि जैकी श्रॉफ के कई सारे लव अफेयर्स के बावजूद उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड आयशा दत्त से शादी की. जैकी श्रॉफ और आयशा के एक बेटा टाईगर श्रॉफ और कृष्णा श्रॉफ है. हालांकि टाइगर बॉलीवुड में एंटी कर चुके हैं, वहीं कृष्णा भ्भी अपने हॉट अंदाज के लिए आजकल काफी सुर्खियां बटोर रही है.