भगवान राम के खिलाफ कराया केस दर्ज
आपने अक्षय कुमार और परेश रावल की फ़िल्म OMG! Oh My God फ़िल्म देखी होगी, जिसमें परेश भगवान पर मुक़दमा ठोक देते हैं. ये तो सिर्फ़ एक फ़िल्म थी, लेकिन उत्तरी बिहार के सीतामढ़ी जिले में भगवान श्रीराम पर सच में एक वकील ने मुक़दमा कर दिया है.
ये बात सुनने में जितनी अजीब लगती है, उतनी ही सच भी है. वकील ठाकुर चंदन कुमार सिंह ने मुख्य जुडिशल मजिस्ट्रेट के कोर्ट में भगवान श्रीराम पर आरोप लगाया है कि उन्होंने सीता के साथ दुर्व्यवहार किया और उन्हें निर्वासित कर दिया, वो भी बिना किसी कारण के. उनका कहना है कि महिलाओं के प्रति दुर्व्यवहार करने के लिए भगवान श्रीराम को सज़ा होनी चाहिए.
वकील सिंह का कहना है कि ‘सीता द्वारा अपनी पवित्रता का प्रमाण देने के बाद भी भगवान श्रीराम ने उन्हें निर्वासित कर दिया, जो कि एक गैर-ज़मानती जुर्म है. श्रीराम ने सीता के साथ छल किया, क्योंकि एक मनुष्य इतना निर्दयी कैसे हो सकता है कि वो अपनी ही पत्नी को जंगल में अकेला रहने के लिए छोड़ दे. भगवान श्रीराम ने एक बार भी नहीं सोचा कि जंगली जानवरों, सांप-बिच्छुओं के बीच सीता माता कैसे रहेंगी‘.
वकील सिंह ने ये भी कहा है कि वो अपने इस मुक़दमे से किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाना चाहते. मुख्य जुडिशल मजिस्ट्रेट आज, 1 फरवरी को मामले की सुनवाई करेंगे.